बाला साधना विमर्श

                                    बाला साधना विमर्श

श्री राजराजेश्वरी श्री माँ बाला देवी की उपासना कर साधक शीघ्र ही विद्या में बृहस्पति के समान तथा धन में कुबेर के समान हो जाता है ॥१
बाला मन्त्र का उद्धार -
चन्द्र (अनुस्वार) के सहित दामोदर (ऐ) अर्थात् ऐं यह प्रथम वाग्बीज, वासव (ल), शान्ति (ई) तथा इन्द्र (अनुस्वार) से युक्त विधि (क्) अर्थात् क्ली यह दूसरा कामबीज सङ्गर्षण (औ) तथा विसर्ग युक्त भृगु (सः) अर्थात् सौः यह तृतीय बीज इस प्रकार ‘ऐं क्लीं सौः’ इन तीनों बीजों से युक्त बाला का मन्त्र है जो तीनों लोकों का मोहन करने वाली है ॥२-३॥
इस मन्त्र के दक्षिणामूर्ति ऋषि, पंक्ति छन्द एवं त्रिपुरा बाला देवता हैं । मन्त्र का मध्य वर्ण (क्लीं) शक्ति तथा अन्तिम (सौः) ‘बीज’ कहा गया है ॥४॥
विमर्श - विनियोग - ‘अस्य श्रीत्रिपुराबालामन्त्रस्य दक्षिणामूर्त्तिऋषिः पंक्तिछन्दः त्रिपुराबालादेवता क्लीं शक्तिः सौः बीजं ममाऽभीष्टसिद्ध्यर्थे जपे विनियोगः ॥४॥
शरीर के नाभि से लेकर पाद पर्यन्त प्रथम बीज का, हृदय से लेकर नाभिपर्यन्त द्वितीय बीज का, तथा शिर से आरम्भ कर हृदय पर्यन्त तृतीय बीज का न्यास करें ॥५॥
इसके बाद बायें हाथ में प्रथम बीज का, द्वितीय हाथ में द्वितीय बीज का तदनन्तर दोनों हाथों में तृतीय बीज का न्यास करना चाहिए । फिर मस्तक्, गुह्यस्थान एवं वक्षःस्थल में क्रमशः एक एक के क्रम से तीनों बीजों का न्यास करें ॥६॥
विमर्श - प्रथम न्यास विधि - ॐ ऐं नमः, नाभेः पादान्तम्, ॐ क्लीं नमः, हृदयान्नाभिपर्यन्तम्, ॐ सौः नमः, मूर्ध्नि, हृदयान्तम् ।
द्वितीय न्यास विधि - ॐ ऐं नमः, वामकरे, ॐ क्लीं नमः, दक्षिण करे, ॐ सौः नमः, उभयोः करयोः ।
तृतीय न्यास विधि - ॐ ऐं नमः मूर्ध्नि, ॐ क्लीं नमः, गुह्ये, ॐ सौः नमः, वक्षसि ।
नवयोनि संज्ञक न्यास -
इस न्यास में एक एक मन्त्र को नौ बार न्यस्त करन चाहिए । १. दोनों कान एवं दोनों चिबुक्म २. दोनों गण्ड एवं मुख, ३. दोनों नेत्र एवं नासिका, ४. दोनों कन्धे एवं उदर, ५. दोनों कूर्पर एवं नाभि - ६. दोनों जानु एवं लिङ्ग, ७. दोनों पैर एवं गुप्ताङ्ग, ८. दोनों पार्श्व एवं हृदय, तदनन्तर ९. दोनों स्तन एवं कण्ठ में न्यास करें । इसमें वामाङ्गक्रम से न्यास करें॥७-९॥
विमर्श - नव योनि न्यास विधि -
ॐ ऐं नमः, वामकर्णे ॐ क्लीं नमः, दक्षिण कर्णे ॐ सौः नमः, चिबुके
ॐ ऐं नमः, वाम चिबुके ॐ क्लीं नमः, दक्षिण चिबुके ॐ सौः नमः, मुखे
ॐ ऐं नमः, वाम नेत्रे ॐ क्लीं नमः, दक्षिण नेत्रे ॐ सौः नमः, नासिकायाम्
ॐ ऐं नमः, वाम स्कन्धे ॐ क्लीं नमः, स्कन्धे ॐ सौः नमः, उदरे
ॐ ऐं नमः, वाम कूर्परे ॐ क्लीं नमः, कूर्परे ॐ सौः नमः, नाभौ
ॐ ऐं नमः, वाम जानौ ॐ क्लीं नमः, जानौ ॐ सौः नमः, लिङ्गोपरि
ॐ ऐं नमः, वाम पादे ॐ क्लीं नमः, पादे ॐ सौः नमः, गुह्ये
ॐ ऐं नमः, वाम पार्श्वे ॐ क्लीं नमः, पार्श्वे ॐ सौः नमः, हृदि
ॐ ऐं नमः, वाम स्तने ॐ नमः, दक्षिण स्तने ॐ सौः नमः, कण्ठे
रतिन्यास -
वाग्भव बीज सहित रति को मूलाधार में, अन्तिम बीज सहित प्रीति को हृदय में, कामबीज सहित मनोभवा को भ्रूमध्य में न्यस्त करना चाहिए । इसी प्रकार वाग काम को आदि में कर अन्त्य बीज कर अमेतंशी योगिनी तथा विश्वयोनि को न्यास करें॥१०-११॥
विमर्श - रतिन्यास विधि - ऐं रत्यै नमः, गुह्ये, ॐ सौः प्रीत्यै नमः, हृदि,
ॐ क्लीं मनोभवायै नमः, भ्रूमध्ये ॐ ऐं अमृतेश्यै नमः, गुह्ये,
ॐ क्लीं योगेश्यै नमः, हृदि, ॐ सौः विश्वयोन्यैः, भ्रूमध्ये ॥१०-११॥
मूर्तिन्यास -
रत्यादिन्यास के बाद कामेशी के पाँचों बीजों (द्र० - ७. १०९)) के साथ मनोभव आदि पाँच कामदेवों का न्यास क्रमशः शिर्, मुख, हृदय, गुप्ताङ्ग और पैरों पर करें ॥१२॥
विमर्श - मूर्तिन्यास की विधि इस प्रकार है - ॐ ह्रीं मनोभवाय नमः, शिरसि,
ॐ क्लीं कमरध्वजाय नमः, गुह्ये, ॐ ऐं कन्दर्पाय नमः, हृदि,
ॐ ब्लूं मन्मथाय नमः, गुह्ये, ॐ स्त्रीम कामदेवाय नमः, चरणयोः ॥१२॥
कामेशी का न्यास के बाद बाणेशी के न्यास का प्रकार -
बाणेशी के बीजों को प्रारम्भं में लगाकर द्राविणी आदि का क्रमशः शिर, परि, मुख, गुप्ताङ्ग एवं हृदयं में न्यास करे ॥१३॥
विमर्श - बाणन्यास विधि -
द्रां द्राविण्यै नमः, शिरसि, द्रीं क्षिभिण्यै नमः, पादयोः,
क्लीं वशीकरण्यै नमः, मुखे ब्लूं आकर्शण्यै नमः, गुह्ये,
सः सम्मोहन्यै नमः, हृदि ॥१३॥
षडङ्गन्यास -
तार्तीय (सौः) वाग्भव (ऐं) इन दोनों के मध्य में ६ दीर्घ संयुक्त काम बीज (क्लीं) से षडङ्गन्यास करना चाहिए ॥१४॥
विमर्श - षडङ्गन्यास विधि -
सौः क्लां ऐं हृदयाय नमः, सौ क्लीं ऐं शिरसे स्वाहा,
सौः क्लूं ऐं शिखायै वषट्, सौः क्लैं ऐं कवचाय हुम्,
सौं क्लौं ऐं नेत्रत्रयाय वौषट्, सौः क्लः ऐं अस्त्राय फट् ॥१४॥
अब बाला देवी का ध्यान कहते हैं -
लाल वस्त वाली मस्तक पर चन्द्रकला से सुशोभित, उदीयमान सूर्य के समान आभा से युक्त चारों हाथों में क्रमशः पुस्तक, अक्षमाला, अभय एवं वरद मुद्रा धारण की हुई रक्त कमल पर विराजमान बाला देवी का मैं ध्यान करता हूँ ॥१५॥
इस मन्त्र का तीन लाख जप करना चाहिए तथा मधु सहित पलाश या कनेर के पुष्पों से दशांश होम करें ॥१६॥
बाला यन्त्र निर्माण विधि - विद्वान् साधक नव योनि वाले यन्त्र के बाहर अष्टदल को भूपुर से वेष्टित कर पूजा के लिए यन्त्र लिखे ।
मध्य योनि में तृतीय (सौः) बीज तथा शेष आठ योनियों में काम बीज (क्लीं) केशरों में स्वर एवं आठ दलों में आठ वर्ग लिखाअ चाहिए । दलों के अग्रभाग में त्रूसूलादि पद्म आदि लिखकर अष्टदल के चारों ओर मातृका (वर्णमाला) से घेर देना चाहिए । इस प्रकार से बने यन्त्र पर पीठ शक्तियों का पूजन करें॥१७-१९॥
पीठशक्तियाँ -
१. इच्छा, २. ज्ञान, ३. क्रिया, ४. कामिनी, ५. कामदायिनी, ६. रति, ७. रतिप्रिया ८. नन्दा एवं ९. मनोन्मनी इन नौ पीठ शक्तियों की केशरों पर पूर्वादि क्रम से चतुर्थ्यन्त नमः लगाकर आठ दिशाओं में पूजा करें तथा मध्य में ‘ॐ मनोन्मन्यै नमः’ से पूजा करें - पूजा कर पीठ मन्त्र से देवी को आसन दें ॥२०-२१॥
व्योम (ह्) पूर्वक तृतीय बीज ‘सौ’ अर्थात् (ह्‌सौः) फिर ‘सदाशिव महा’, तदनन्तर चतुर्थ्यन्त प्रेतपद्मासन (सदाशिव महाप्रेतपद्मासनाय)उसमें ‘नमः’ लगाने से सोलह अक्षरों का पीठ मन्त्र बनता है । फिर मूल मन्त्र से मूर्ति की कल्पना कर देवी की आवाहनादि द्वारा विधान से पूजा करें ॥२१-२३॥
देवी की पूजा के अनन्तर मध्य योनि के त्रिकोण में रति आदि का पूजन इस प्रकार करना चाहिए । वामकोण मे रति दक्षिण में प्रीति तथा अग्रभाग में मनोभवा का पूजन करें॥२३-२४॥
अङ्गपूजा कहते हैं - मध्य योनि के मध्य में एवं अग्निनिऋति वायव्य ईशान कोण में क्रमशः हृदय, शिर, शिखा तथा कवच का पूजन कर पुनः आग्नेय, वायव्य और ईशान में अस्त्र का पूजन करना चाहिए । मध योनि के बाहर पूर्वादि दिशाओं में एवं अग्रभाग में कामदेवों का पूजन करे और इसी प्रकार बाणदेवियों (द्राविणी आदि) का भी पूजन करें॥२४-२५॥
फिर आठ योनियोंण मे आठ शक्तियों १. सुभगा, २. भगा, ३, भगसर्पिणी, ४. भगमाली, ५. अनङ्गा, ६. अनङ्गकुसुमा, ७. अनङमेखला एवं ८. अनङ्गमदना आदि का पूजन करें॥२५-२७॥
पद्म केसर पर ब्राह्यी आदि देवियों का, तथा पत्रों पर असिताङ्गदि भैरवों का, पूजन करें । आदि में अनुस्वार तथा दीर्घ स्वर लगाकर मातृकाओं का, तथा आदि सानुस्वार हृस्व स्वर लगा कर आठ भैरवों का पूजन करें॥२७-२८॥
दल के अग्रभाग पर आठ पीठ १. कामरुप, २. मलय, ३. कोल्लगिरि, ४. चोहार. ५. कुलान्तक, ६. जालन्धर, ७. उड्ड्यान, एवं ८. कोट्ट का पूजन करें॥२८-२९॥
भूपुर के दश दिशाओं में १. हेतुक, २. त्रिपुरान्तक, ३. वेताल, ४. अग्निजिहवा, ५. कालान्तक, ६. कपाली, ७. एकपाद, ८. भीमरुप. ९. मलय एवं १०. हाटकेश्वर का पूजन करें॥३०-३१॥
इसी प्रकर वज्रादि आयुधों के साथ इन्द्रादि दश दिक्पालों का अपनी अपनी दिशाओं में पूजन करना चाहिए । इसके बाद दिशाओं में वटुक, योगिनी, क्षेत्रपाल एवं गणेश का तथा चारों कोणों में वसु, सूर्य, शिवा एवं भूतों का पूजन करना चाहिए । इस प्रकार धन और विद्या की स्वामिनी बाला की पूजा करें ॥३१-३३॥
विमर्श - आवरण पूजा विधि - पीठ की पूजा कर मूल मन्त्र से देवी की मूर्ति की कल्पना कर ध्यान करें । तदनन्तर आवाहनादि उपचार से आरम्भ कर पुष्पाञ्जलि दान पूर्वक उनकी पूजा करें । तदनन्तर सर्वप्रथम मध्ययोनि में त्रिकोण में रति आदि की पूजा करें । यथा -
ऐं रत्यै नमः, वामकोणे, क्लीं प्रीत्यै नमः, दक्षिण कोणे,
सौः मनोभवायै नमः, अग्रे ।
पुनः मध्य योनि के आग्नेय कोण से प्रारम्भ कर ईशान कोण तक मध्य में एवं दिशाओं में षडङ्ग पूजा इस प्रकार करें -
सौः क्लां ऐं हृदयाय नमः, सौः क्लीं ऐं शिरसे स्वाहा,
सौः क्लूं ऐं शिखायै वषट्, सौः क्लैं ऐं कवचाय हुम्,
सौः क्लौं ऐं नेत्रत्रया वौषट् पुनः सौः क्लः ऐं अस्त्राय फट् ।(चतुःकोणेषु)
तपश्चात् मध्य योनि के बाहर पूर्वादि चारों दिशाओं में तथा अग्रभाग में इस प्रकार पूजा करें - ह्रीं कामाय नमः, क्लीं मन्मथाय नमः,
ऐं कन्दर्पाय नमः, ब्लूं मकरध्वजाय नमः, स्त्रीं मीनकेतने नमः,
प्रकार पूजा करें - ह्रीं कामाया नमः, क्लीं मन्मथाय नमः,
ऐं कन्दर्पाय नमः, ब्लूं मकरध्वजाय नमः, स्त्रीं मीनकेतने नमः,
पुनः उन्हीं स्थानो में द्राविणी आदि देवियों की पूजा करे -
द्रां द्राविण्यै नमः, द्रें क्षोभिण्यै नमः, क्लीं वशीकरण्यै नमः,
ब्लूं आकर्षन्यै नमः, सः सम्मोहन्यै नमः,।
तदनन्तर अष्टयोनियों में सुभगा आदि आठ शक्तियों की पूजा करे -
१ - ॐ ऐं क्लीं ब्लूं स्त्रीं सः सुभगायै नमः,
२ - ॐ ऐं क्लीं ब्लूं स्त्रीं सः भगयायै नमः,
३ - ॐ ऐं क्ली ब्लूं स्त्रीं सः भगसर्पिण्यै नमः,
४ - ॐ ऐं क्लीं ब्लूं स्त्रीं सः भगमालिन्यै नमः,
५ - ॐ ऐं क्लीं ब्लूं स्त्रीं सः अनङ्गायै नमः,
६ - ॐ ऐं क्लीं ब्लूं स्त्रीं सः अनङ्गसुमायै नमः,
७ - ॐ ऐं क्लीं ब्लूं स्त्रीं सः अनमेखलायै नमः,
८ - ॐ ऐं क्लीं ब्लूं स्त्री सः अनङ्गमदनायै नमः,
तदनन्तर पद्मकेशरों में पूर्वादि दिशाओं के क्रम से ब्राह्यी आदि मातृकाओं की -
ॐ आं ब्राह्ययै नमः ॐ ईं माहेश्वर्यै नमः ॐ ऊं कौमार्यै नमः
ॐ ऋं वैष्णव्यै नमः ॐ लृं वाराह्यै नमः ॐ ऐं इन्द्राण्यै नमः,
ॐ औं चामुण्डायै नमः, ॐ अः महालक्ष्म्यै नमः,
तत्पश्चात् दलों में उसी प्रकार पूर्वादि क्रम से असिताङ्गादि अष्ट भैरवों का -
१. ॐ अं असिताङ्गभैरवाय नमः, २. ॐ इं रुरुभैरवाय नमः,
३. ॐ उं चण्डभैरवाय नमः, ४. ॐ ऋं क्रोधभैरवाय नमः,
५. ॐ लृँ उन्मत्तभैरवाय नमः, ६. ॐ एं कपालीभैरवाय नमः,
७. ॐ ओं भीषणभैरवाय नमः, ८. ॐ अः संहारभैरवाय नमः,
इसके बाद दलों के अग्रभाग में पूर्वादि क्रम से आठ पीठों का-
१ - ॐ कामरुपपीठाय नमः, २ - ॐ मलयगिरिपीठाय नमः,
३ - ॐ कोल्लागिरिपीठाय नमः, ४ - ॐ चौहारपीठाय नमः,
५ - ॐ कुलान्तपीठाय नमः ६ - ॐ जानन्धरपीठाय नमः,
७ - ॐ उड्डयानपीठाय नमः, ८ - ॐ कोट्टपीठाय नमः,
इसके पश्चात् भूपुर में पूर्व आदि दिशाओं के क्रम से दश दिशाओं में हेतुक आदि दश गणों का यथा -
ॐ हेतुकाय नमः, ॐ त्रिपुरान्तकाय नमः,
ॐ वेतालाय नमः, ॐ अग्निजिहवाय नमः, ॐ कालान्तकाय नमः,
ॐ कपालिने नमः, ॐ एकपादाय नमः, ॐ भीमरुपाय नमः,
ॐ मलयाय नमः, ॐ हाटकेश्वराय नमः,
पुनः भूपुर के पूर्वादि दिशाओं में वज्रादि आयुधों के सहित इन्द्रादि दश दिक्पालों का यथा -
ॐ वज्रसहिताय इन्द्राय नमः, पूर्वे, ॐ शक्तिसहिताय अग्नये नमः, आग्नेये,
ॐ दण्डसहिताय यमाय नमः, दक्षिणे, ॐ खड्‌गसहिताय निऋतये नमः, नैऋत्ये,
ॐ पाशसहिताय वरुणाय नमः, पश्चिमे, ॐ अंकुशसहिताय वायवे नमः, वायव्ये,
ॐ गदासहिताय सोमाय नमः, उत्तरे ॐ शूलसहिताय ईशानाय नमः, ऐशान्ये,
ॐ पद्मसहिताय ब्रह्मणे नमः, पूर्वेशानयोर्मध्ये, ॐ चक्रसाहिताय अनन्ताय नम्ह निऋति पश्चिमयोर्मध्ये ।
भूपुर के बाहर पूर्वादिदिशाओं के क्रम से बटुक आदि का
ॐ बं बटुकाय नमः, पूर्वे, ॐ क्षं क्षेंत्रपालाय नमः, दक्षिणे,
ॐ यं योगिनीभ्यो नमः, पश्चिमे, ॐ गं गणपतये नमः, उत्तरे,
पुनः
ॐ वसुभ्यो नमः, आग्नेये, ॐ शिवाभ्यो नमः, नैऋत्ये,
ॐ आदित्येभ्यो नमः, वायव्ये, ॐ भूतेभ्यो नमः, ऐशान्ये ।
इस प्रकार आवरण पूजा कर पुष्पाञ्जलि समर्पित करें । तदनन्तर देवी की षोडशोपचार से पूजा करें । नैवेद्य समर्पित करत समय श्री विद्यापद्धति के अनुसार चारो बलि उसी सम्य देनी चाहिए । इस विधि से पूजन कर यथाशक्ति प्रतिदिन जप करें॥२३-३३॥
काम्य प्रयोग कहते हैं -
लाल कमलों के होम से स्त्रियाँ वश मे हो जाती हैं तथा सरसों के होम से राजा वश में हो जाते हैं ॥३३॥
तगर, राजवृक्ष, कुन्द, गुलाब या चम्पा के फूलों से अथवा विल्व फलों से होम करने से लक्ष्मी स्थिर रहती हैं ॥३४॥
दूध वाली गुडूची होम करने से साधक अपमृत्यु पर विजय प्राप्त कर लेता है । दूध में डुबोई गई दूर्वा के होम से साधक निरोग रहकर अपनी आयु व्यतीत करता है ॥३५॥
चन्दन, अगर एवं गुग्गुलं के होम के ज्ञान ईवं कवित्वशक्ति प्राप्त होता है तथा अपराजिता नामक लता के पुष्पों के होम से श्रेष्ठ ब्राह्मण वश में हो जाते हैं । कल्हार पुष्पों के हवन से क्षत्रिय तथा कर्णिकार के होम से क्षत्रियोम की स्त्रियाँ, कुरण्ट पुष्पों के होम से वैश्य तथा गुलाब के होम से शूद्र व्श में हो जात है ॥३६-३७॥
पलाश पुष्प के होम से वाक्सिद्धि तथा भात के होम से अन्न प्राप्ति होती है । मधु, दूध, एवं दही लाजा होम से समस्त रोग दूर हो जाते हैं ॥३८॥
एक भाग लाल चन्दन १ भाग कपूर, १ भग कर्चूर, ९ भाग अगर, ४ भाग गोरोचन, १० भाग चन्दन, ७ भाग केशर तथा ४ भाग जटामांसी एक में मिला लेना चाहिए । फिर कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को श्मशानि या चौराहे पर ओस के जल से कुमारी कन्या द्वारा पिसवा कर उसके उक्त मन्त्र द्वारा अभिमन्त्रित कर तिलक लगावे तो मनुष्य की कौन कहे हाथी, सिंह, भूत, राक्षस एवं शाकिनी आदि सभी उसके वश में हो जाते हैं ॥३९-४२॥
विविध प्रयोगों में सिद्धि के लिए देवी के विविध ध्यानों का क्रमशः करते हैं ॥४२॥
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए ध्यान - अपने दोनों हाथों में बीजपूर तथा कमल धारण करने वालो सुवर्ण के समान जगमगाती हुई पद्मासन पर विराजमान बाला का लक्ष्मी प्राप्ति के लिए ध्यान करें॥४३॥
ज्ञान प्राप्ति के लिए ध्यान - अपने चारों हाथों में वरद मुद्रा, अमृत कलश, पुस्तक एवं अभयमुद्रा धारण करने वाली, अमृत की धारा बहाने वाली (त्रिपुरा) बाला का ज्ञानप्राप्ति के लिए ब्रह्मरन्ध्र में ध्यान करन चाहिए ॥४४॥
रोगनाश के लिए ध्यान - शुक्ल वर्ण का अम्बर धारण की हुई, चन्द्रमा के समान कान्तिमती, अकार से लेकर क्षकार पर्यन्त वर्णरुप अङ्गावयवों वाली त्रिपुरा बालाम्बा का रोगनाश के लिए ध्यान करें ॥४५॥
वशीकरण के लिए ध्यान - दोनों हाथों में अंकुश एवं पाश धारण किये हुए, रत्नों के आभूषणों से देदीप्यमान, प्रसन्नवदना, अरुण कान्ति वाली बाला का वशीकरण के लिए ध्यान करें ॥४६॥
एक एक बीज के जप एवं ध्यान की विधि-तथा शापोद्धार का प्रकार एवं बीजोम की उद्‌दीपन विधि- ॥४७॥
वाग्बीज का ध्यान - पुस्तक अक्षमाला, न्टकपाल एवं ज्ञानमुद्रा से सुशोभित चतुर्भुजा, कुन्दपुष्प के समान कान्तिमती, मोती के अलङ्गारों से सुशोभित अङ्गों वाली त्रिपुरा बाला वाङ्गमय सिद्धि के लिए ध्यान करें॥४८॥
श्वेत वस्त्र पहन कर, श्वेत चन्दन लगाकर, मुक्ता निर्मित आभूषण धारण कर, साधल बाला का ध्यान कर वाग्‌भव बीज (ऐं) का तीन लाख जप करें तथा जप के अनन्तर मधुमिश्रित नवीन पालाश पुष्पों से जप के दशांश से होम करें तो वह श्रेष्ठ कवि एवं समस्त युवतियों का प्रिय हो जाता है ॥४९-५०॥
कामबीज का ध्यान -
कल्पवृक्ष ल्के नीचे देदीप्यमान रत्नसिंहासन पर विराजमान मद के कारण मदमत्त नेत्रों वाली, अपने छः हाथों में वीजपूर (विजौरा) कपाल, धनुष, बाण तथा पाश और अंकुश धारण करने वाली रक्तवर्णा देवी का मैं ध्यान करता हूँ ॥५१॥
लाल वस्त्र और लाल आभूषण धारण कर एवं रक्तचन्दन का तिलक लगाकर देवी के उक्त स्वरुप का ध्यान कर जो साधक काम बीज का तीन लाख जप करता है तथा कपूर एवं लाल चन्दन मिश्रित मालती पुष्पों से दशांश होम करता है उसके वश में त्रिलोकी के समस्त जीव अपने आप हो जाते हैं ॥५२-५३॥
तृतीय बीज का ध्यान -
चारों हाथों में क्रमशः व्याख्यान मुद्रा, अमृतकलश, पुस्तक और अक्षमाला धारण की हुई, शरच्चन्द्र्म के समान आभा वाली तथा मुक्ताभरण मण्डित श्री बाला का ध्यान करें ॥५४॥
श्वेत वस्त्र पहन कर, श्वेत चन्दन का अनुलेप कर, अपने को स्वयं देवता मानते हुये जो साधक देवी के उक्त स्वरुप का ध्यान कर बाला के तृतीय बीज का तीन लाख जप करता हैं तदनन्तर श्वेत चन्दन मिश्रित मालती पुष्पों से दशांश होम करता है वह शीघ्र ही लक्ष्मी, विद्या और कीर्ति का सप्तात्र हो जाता है ॥५५-५६॥
अतः यह विद्या (मन्त्र) देवी के द्वारा शापग्रस्त एवं कीलित है । इस कारण यह सिद्धिदायक नहीं है । इसलिए जप करने से पूर्व इसका शापोद्धार एवं उत्कीलन अवश्य कर लेना चाहिए ॥५७॥
शापोद्धार का प्रकार -
प्रथम बीज के आगे वराह (ह्), भृगु (स) एवं पावक (र) जोड देना चाहिए । इस प्रकार प्रकार यह बीज ‘हस्नौं’ बना जाता हैं, मध्यम द्वितीय बीज के आगे नम (ह्) हंस (स्) तथा मध्यमा के अन्त में पावक (र्) जोड देना चाहिए । इस प्रकार द्वितीय बीज ‘हंस्‌कल रीम’ कूट बन जाता है । तुतीय बीज के आदि में ख (ह्) तथा अन्त में धूमकेतन (र्) लगाना चाहिए । इस प्रकार यह बीज ह्स्रौ’ बन जाता है । इस मन्त्र का १०० बार जप कर अबाला का शाप दूर करना चाहिए ॥५८-५९॥
अथवा आद्य एवं अन्त्य बीज से रेफ् निकाल देंऔर मध्यम बीज को यथावत् रखें। इस प्रकार निष्पन्न मन्त्र का जप बाला के शाप का उद्धार कर देता है॥६०॥
आद्य (ऐं), आद्य (ऐं) तार्तीय (सौः), काम (क्लीं), काम (क्लीं), तदनन्तर वाग्भव (ऐं), अन्त्य (सौः), तथा अनङ्ग (क्लीं), इन ९ अक्षरों से निष्पन्न मन्त्र (ऐं ऐं सौः क्लीं क्लीं ऐं सौः सौः क्लीं) को १०० बार जप करने से बाला का शाप दुर हो जाता है ॥६१-६२॥
विमर्श - शापोद्धार के लिए कहे गये मन्त्र का निष्कर्ष - ‘हस्रौ हृ स्वलरौ हस्रौः’ त्रिपुर भैरवी के इस मन्त्र का १००० बार जप करने से बाला का शाप नहीं लगता अथवा हसौं, हस्व्ल्रीं ह्‌सौं’ इस मन्त्र का १०० बार जप बाला के शाप को दूर कर देता है । तृतीय मन्त्र स्वरुप है ॥६१-६२॥
चेतनी एवं आहलादिनी मन्त्रों का जप करने से इस विद्या का उत्कीलन हो जाता है । अधर (ऐं) शान्ति (ई) अनुग्रह (औ) इस प्रकार त्रिस्वर ‘ऐं ई औं’ यह चेतनी मन्त्र है । आदि में तार (ॐ) तथा अन्त में हृदय (नमः) के सहित काम बीज (क्लीं) लगाने से आहलादिनी मन्त्र बन जाता है ॥६२-६३॥
विमर्श - मन्त्र का स्वरुप इस -
१. ॐ ऐं औं - चेतनी मन्त्र है ।
२. ॐ क्लीं नमः - आहलादिनी मन्त्र है ॥६२-६३॥
इस प्रकार ६०-६३ श्लोक पर्यन्त शपोद्धार, फिर चेतनी और आहलादिनी दो मन्त्रों से उत्कीलन विधि कहकर मूल मन्त्र के उद्‌दीपन विधान -
जप से पहले आगे वक्ष्यमाण तीन दीपन मन्त्रों से तीनों बीजो को उद्‌दीपित कर फिर अभीष्ट सिद्धि के लिए मूल मन्त्र का जप करें ॥६४॥
वायुग्म (वद वद), सदीर्घाम्बु (वा), अनन्तग स्मृति एवं बाला (ग्वा) पुनः सनेत्र सत्य (दि) पुनः तादृश ‘न’ (नि) तदनन्तर (ऐं) लगाने से ‘वद वद वाग्वादिनी ऐं’ - यह नौ अक्षरों का बाला के आद्य बीज (वाग्भवबीज) का उद्‌दीपक मन्त्र बनता है ॥६५॥
‘क्लिन्ने क्लेदिनि’, फिर वैकुण्ठ (म), दीर्घ ख (हा), सद्यग (क्षो), सचन्द्रा निद्रा (भं) और कुरु इस प्रकार ‘क्लिन्ने क्लेदिनि महाक्षोभं कुरु’ यह ग्यारह अक्षरों का मन्त्र (मध्य काम बीज) का उद्दीपक है ॥६६॥
तार (ॐ) मोक्षं कुरु इस प्रकार ‘ॐ मोक्षं कुरु’ यह पाँच अक्षरों का मन्त्र अन्तिम बीज उद्‌दीपक हैं । उक्त उद्‌दीपनी मन्त्रों के बिना आराधना करने पर भी बाला सिद्ध नहीं होता हैं ॥६७॥ विमर्श - अतः तीनों बीजों के साथ उक्त तीनों दीपनी (प्रकाशक) मन्त्रों का प्रारम्भ में ७, ७ बार जप करना आवश्यक है ॥६७॥
कृतघ्न, धूर्त्त एवं शठ व्यक्ति को ऊपर कहे गये मन्त्र, चेतनी, उत्कीलन तथा उद्दीपन मन्त्रों का उपदेश नहीं करें । केवल परीक्षित शिष्य को ही यह रहस्य बताएं । अन्यथा बतलाने वाला पाप का भागी होता है ॥६९॥
कामना के भेद से मन्त्रों का स्वरुप - शत्रु नाश के लिए प्रथम वाग्भव, तदनन्तर तृतीय, फिर काम बीज ‘ऐं सौः क्लीं’ का जप करना चाहिए । तीनों लोकों को वश में करने के लिए प्रथम बीज, तदनन्तर वाग्भव, फिर तृतीय बीज ‘क्लीं ऐं सौः’ का जप करना चाहिए । मुक्ति के लिए पहले कामबीज, फिर तृतीय बीज, तदनन्तर वाग्भव बीज ‘क्लीं ऐं सौः’ का जप करें ॥६९-७०॥
बाला के अनुष्ठान में गुरुपूजन का विधान -
दिव्यौघ, सिद्धौघ और मानवौघ भेद से गुरु तीन प्रकार के कहे गये हैं । १. पारप्रकाशानन्द, २. परमेशानानन्द, ३. परशिवानन्द, ४. कामेश्वरानन्द, ५.मोक्षानन्द, ६. कामानन्द एवं ७. अमृतानन्द - ये सात दिव्यौघ नाम के गुरु कहे गये हैं ॥७०-७२॥
विद्वानों ने पाँच सिद्धौघगुरु इस प्रकार बतलाए हैं - १.ईशान, २.तत्पुरुष, ३. घोर, ४. वामदेव और ५. सद्योजात । इसके अतिरिक्त अपने गुरु के सम्प्रदायानुसार मानवौघ गुरुओं के नामों को जानना चाहिए ॥७३-७४॥
विमर्श - गुरुओं के नाम के आगे चतुर्थ्यन्त लगाकर पश्चात् नमः उच्चारण करने से गुरु मन्त्र निष्पन्न होता है । यथा - ‘परप्रकाशाननदाय नमः’ इत्यादि ।
शारदातिलक के अनुसार पीठ पूजा के बाद पूर्व योनि एवं मध्य योनि के बीच गुरुपूजन करें । श्रीविद्यार्णव तत्र के अनुसार गुरु पंक्ति का पूजन कर वहीं दिव्यौघ, सिद्धौघ एवं मानवौघ गुरुओं का पूजन करें॥७३-७४॥
धारण के लिए बाला यन्त्र का विधान-
नवयोन्यात्मक यन्त्र में उत्तम साधक को मध्य योनि से प्रदक्षिण क्रम से, प्रारम्भ कर तीन आवृत्तियों में तीन बीजों को लिखना चाहिए । फिर अष्टदल में त्रिपुरा गायत्री के तीन तीन अक्षरों को लिखकर तत्पश्चात् अष्टदल के बाहर लिखित वर्णमाला से उसे वेष्टित करें । फिर परस्पर विलोम रुप में लिखे दो चतुरस्र भूपुर के कोणों में आठ बार काम बीज लिखे । यह त्रिपुरा यन्त्र कहा जाता है । इसे त्रिपुरा के होम के आहुति शेष घृत द्वारा संयोजित कर भुजा में धारण करने से धन, कीर्ति , सुख एवं पुत्र प्राप्त होता है ॥७४-७७॥
त्रिपुरा गायत्री मन्त्र का उद्धार -
काम (क्लीं) उसके बाद बाद ‘त्रिपुरा देवि विद्‌महे का’ यह पद, फिर भगि विष (मे), फिर खड्‌गीश वक (श्व), फिर सनेत्र अग्नि,फिर ‘धीमहि’, तदनन्तर ‘तन्नः क्लिन्ने प्रचोदयात्’ इसी को बुद्धिमानों ने सुरसेवित सर्वसिद्धिप्रदा त्रिपुरागायत्री कहा है ॥७८-७९॥
विमर्श - इस मन्त्र का स्वरुप इस प्रकार है - ‘क्लीं त्रिपुरादेवि विद्महे कामेश्वरि धीमहि । तन्नः क्लिन्ने प्रचोदयात् ॥७८-७९॥
आगम शास्त्र में अत्यन्त गोपनीय माने जाने वाले बाला मन्त्रों के भेद -
माया (ह्रीं), काम (क्लीं), तथा अम्बरारुढ तार्तीय बीज (ह्‌सौः) इन तीन अक्षरों का प्रथम भेद है । यथा - ‘ह्रीं क्लीं ह्‌सौः’ ॥८०॥
अनुलोम एवं विलोम क्रम से बाला मन्त्र छः अक्षरों का बन जाता है यथा - ‘ऐं क्लीं सौः सौः क्लीं ऐं’ यह षडक्षर द्वितीय भेद है । पुनः बाला मन्त्र को श्रीबीज, कामबीज एवं मायाबीज से सम्पुटित करने पर नौ अक्षरों का तीसरा भेद बन जाता है - यथा - ‘श्रीं क्लीं ह्रीं - ऐं क्लीं सौः - ह्रीं क्लीं श्रीं’ ॥८१॥
बाला मन्त्र के बाद ‘बालात्रिपुरे स्वाहा’ लगाने से दश अक्षरों का चतुर्थ भेद बन जाता है । यथा - ‘ऐं क्लीं सौः बाला त्रिपुरे स्वाहा’ । वाग्बीज (ऐं) कामबीज (क्लीं) व्योम इन्दुयुक् भृगु (ह्‌सौः) दीर्घयुक्त भूधर (वा) दीर्घयुक्त पिनाकी (ला) फिर ‘त्रिपुरे सिद्धिं देहि’ इसके अन्त में हृदय (नमः) लगाने से चौदह अक्षरों का पञ्चम भेद बन जाता है । यथा - ‘ऐं क्लीं ह्‌सौ बालत्रिपुरे सिद्धें देहि नमः’ यह पञ्चम भेद है ॥८२-८३॥
लक्ष्मी बीज (श्रीं) पार्वती बीज (ह्रीं), कामबीज (क्लीं) के बाद ‘त्रिपुराभारती कवित्वं देहि’ के बाद ठद्वय ‘स्वाहा’ लगाने से सोलह अक्षरों का षष्ठ भेद निष्पन्न होता है । यथा - ‘ह्रीं श्रीं क्लीं त्रिपुराभारती कवित्वं देहि स्वाहा’ ।
लक्ष्मी बीज (श्रीं), पार्वती बीज (ह्रीं), कामबीज (क्लीं) के बाद ‘त्रिपुरामालती महयं सुखं देहि स्वाहा ‘लगाने से सत्रह अक्षरों का सप्तम भेद होता है । यथा - ‘श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिपुरामालती मह्यं सुखं देहि स्वाहा’ यह सप्तम भेद है ॥८३-८५॥
आठवाँ भेद -
भृगु (स्) ब्रह्या (क्) क्रिया (ल्) एवं वहिन (र्) से युक्त शान्ति ईकार सरात्रिया स विन्दुः (स्व्ल्रीं), फिर दहन (र), अन्त्य (क्ष्), महाकालो (म्) भुजङ्ग (र्), पुरुषोत्तम (य), मनु अर्घीश इन्द्र से संयुक्त (औ) क्ष्म्यरों यह द्वितीय बीज हुआ । फिर वाग्बीज (ऐं), तदनन्तर ‘त्रिपुरे सर्ववाञ्छितं देहि’ इसके बाद ‘नमः’ एवं स्वाहा लगाने से सत्रह अक्षरों का अष्टम भेद बनता है । यथा ‘स्वल्रीं क्ष्य्‌रौं ऐं त्रिपुरे सर्ववाञ्छितं देहि नमः स्वाहा’ ॥८५-८७॥
हृल्लेखा त्रितय (ह्रीं ह्रीं ह्रीं), फिर ‘पौढ त्रिपुरे’ के बाद अनन्त (आ), फिर ‘रोग्यमैश्वर्यं देहि’ फिर वहिनप्रिया (स्वाहा), यह अष्टादशाक्षर बाला का नवम भेद निष्पन्न होता है । यथा ‘ह्रीं ह्रीं ह्रीं पौढत्रिपुरे आरोग्यमैश्वर्यं देहि स्वाहा’ ॥८८॥
दशम भेद -
माया (ह्रीं), रमा (श्रीं), मन्मथ (क्लीं) के बाद ‘त्रिपुरामदने सर्वंशुभं साधय’ के बाद अग्निप्रिया (स्वाहा) लगाने से अष्टादशाक्षर दशम भेद हो जाता है । यथा - ‘ह्रीं श्रीं क्लीं त्रिपुरामदने सर्वशुभं साधय स्वाहा’ ॥८८-८९॥
एकादश भेद
- हृल्लेखा (ह्रीं), कमला (श्रीं), अनङ्ग (क्लीं) के बाद ‘बालात्रिपुरे’ यह पद, फिर ‘मदायत्तां विद्यां कुरु’, तदनन्तर हृत् (नमः) फिर वहिनवल्लभा (स्वाहा) लगाने से बीस अक्षरों का ग्यारहवाँ भेद होता है यथा - ‘ह्रीं श्रीं क्लीं बालात्रिपुरे मदायत्तां विद्यां कुरु नमः स्वाहा’ ॥९०॥
द्वादश भेद -
माया (ह्रीं), पद्मा (श्रीं), मनोभव (क्लीं) के बाद ‘परापरे त्रिपुरे सर्वमीप्सितं साधय’ के बाद अनलकान्ता (स्वाहा) यह बीस वर्ण का बारहवाँ भेद है ।
यथा - ‘ह्रीं श्रीं क्लीं परापरे त्रिपुरे सर्वमीप्सितं साधय स्वाहा’ ॥९१-९२॥
तेरहवाँ भेद -
काम द्वन्द्व (क्लीं क्लीं), रमायुग्म (श्रीं श्रीं), मायायुग्म (ह्रीं ह्रीं), फिर ‘ त्रिपुरा ललिते मदीप्सितां योषितं देहि वाञ्छितं कुरु’, इसके बाद ‘ज्वलन कामिनी स्वाहा’ लगाने से बाला का अठठाइस अक्षरों का तेरहवाँ भेद निष्पन्न होता है । यथा - ‘क्लीं क्लीं श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं त्रिपुराललिते मदीप्सितां योषितं देहि वाछितं कुरु स्वाहा’ ॥९२-९३॥
चौदहवाँ भेद -
कामबीज, पद्मबीज और अद्रिपुत्री बीज का तीन, तीन बीज (क्लीं क्लीं क्लीं श्रीं श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं ह्रीं ) इसके बाद ‘त्रिपुरसुन्दरि सर्वजगत्’ के बाद इन द्वय (मम) ‘वशं’, तदनन्तर कुरु द्वय (कुरु कुरु), फिर मह्यं बलं देहि, के बाद अनलाङ्गना (स्वाहा) लगाने से समस्त अभीष्टदायक पैंतीस अक्षरों का चौदहवाँ भेद बनता है । यथा - ‘क्लीं क्लीं क्लीं श्रीं श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं ह्रीं त्रिपुरसुन्दरि सर्वजगन्मम वंश कुरु मह्यं बलं
देहि स्वाहा’ ॥९४-९५॥
इस प्रकार इन चौदह बाला के मन्त्रों के भेदों को कहा है ॥९६॥
इन सभी चौदह मन्त्रों के दक्षिणामूर्ति ऋषि हैं, गायत्री छन्द है तथा त्रिपुरा बाला देवता हैं, इनका षडङ्गन्यास मातृका के समान है ॥९६-९७॥
विमर्श - ॐ अस्य श्रीबालामन्त्रस्य दक्षिणमूर्तिऋषिः गायत्रीछन्दः त्रिपुराबालादेवता ऐं बीजं सौः शक्तिः क्लीम कीलकं ममाभीष्टसिद्धर्थे जपे विनियोगः ॥९७॥
इनके अनुष्ठान के लिए ध्यान -
अपने चारो हाथों में पाश अंकुश, पुस्तक तथा अक्षसूत्र धारण करने वाली, रक्तवर्ण वाली, त्रिनेत्रा, मस्तक पर चन्द्रकला धारण किये त्रिपुरा बाला का समस्त अभीष्ट सिद्धि के लिए ध्यान करें॥९८॥
उक्त मन्त्रों का एक लाख जप करें। फिर हयारिज (कनेर) के फूलों से दशांश होम करना चाहिए । पूर्वोक्त पीठ पर षडङ्गपूजा, रत्यादि की, पञ्चबाणदेवताओं की, मातृकाओं की, दिक्पालों एवं उनके अस्त्रों की पूजा कर देवी का पूजन पूर्वोक्त रीति से करना चाहिए । इसी प्रकार इनका प्रयोग भी पूर्व की भाँति करें ॥९९-१००॥
स्मरण मात्र से मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली है माँ श्री राजराजेश्वरी श्रीबाला त्रिपुर सुंदरी
संदर्भ मंत्र महोदधि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें