छायां चित्र
















































नत्थूसर गेट बाहर स्थित राजराजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर में मंगलवार को 2 मार्च को होने वाले सातवें पाटोत्सव के उपलक्ष्य में फोल्डर और जय मां के स्टीकर का विमोचन पण्डित ग्वालदत्त व्यास के सानिध्य में किया गया। संस्था के प्रवक्ता एस.एन.आचार्य ने बताया कि मन्दिर के सातवें पाटोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है मन्दिर का रंग रोगन कर रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया जा रहा है। मन्दिर के पुजारी रामकुमार व्यास ने बताया कि सभी आने वाले श्रद्धालुओं को जय मां का स्टीकर वितरित किया जाएगा और टेलीफोन व मोबाईल में हैलो नहीं कह कर जय मां शब्द का उच्चारण करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बद्रीदास जोशी, भालू हर्ष, शशि व्यास, पूनमचन्द व्यास, संजय किराड़ू, रमेश हर्ष, नीरज व्यास, नटवर पुरोहित, सुदर्शन व्यास, मयंक व्यास सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।